बिलासपुर

ज्वेलरी दुकान में हुए गोलीकांड के गुत्थी सुलझी 5 आरोपियों की गर्दन पुलिस के हाँथ में

रमेश राजपूत

बिलासपुर-नेचर सिटी स्थित सती श्री ज्वेलर्स में डकैती करने के प्रयास में गोली कांड में लिप्त आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसका खुलासा शनिवार को बिलासा गुड़ी में किया गया ।इस पूरे मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को 4 दिन में ही पकड़ने में सफलता हाथ लगी है ।इस पूरे मामले में आठ टीमों ने विभिन्न पहलुओं पर अलग-अलग टास्क के माध्यम से जांच की और घटना में लिप्त 6 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा पांच कारतूस ,घटना में प्रयुक्त दो बाइक, घटना के वक्त पहने गए खून से रंगे हुये कपड़े और जूते जप्त किए हैं ।यहां यह बताना जरूरी होगा कि 25 जनवरी की रात 8:00 बजे के लगभग सकरी क्षेत्र के अंतर्गत सती श्री ज्वेलर्स में चार नकाबपोश आरोपियों ने एक साथ घुसकर डकैती का प्रयास किया जिसमें ज्वेलर्स संचालक आलोक सोनी के द्वारा किए जा रहे विरोध को देखते हुए दो आरोपियों ने अपने पास रखें कट्टे से उन्हें गोली चला कर घायल कर दिया था। इस मामले में 2 आरोपी दुकान के बाहर खड़े थे और 4 लोग डकैती करने ज्वेलरी दुकान में घुसे थे।इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली गई ।

इसके बाद पुलिस कप्तान ने इस मामले को सुलझाने के लिए आठ टीमों का गठन किया ।इस पूरे प्रकरण का खुलासा करने के लिए पुलिस ने लगभग 700 संदेहियो से पूछताछ की और 200 सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए गांजा खरीदने का जाल बिछाया घटनास्थल पर आरोपियों के छूटे बैंग के आधार पर पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी और वही से एक आरोपी की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गांजा खरीदने का जाल बिछाया जिसके बाद आरोपी बार-बार स्थान बदलते गया ।जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो इसमें उसने दो आरक्षकों पर हमला भी कर दिया लेकिन पुलिस ने हिम्मत कर उसे धर दबोचा।

वही जब आरोपी से पूछताछ की गई तो पुलिस को झारखंड के रामगढ़ जिले में अन्य आरोपियों के होने की जानकारी मिली। इस जानकारी के पूर्व ही पुलिस की दो टीमें झारखंड पहुंच चुकी थी जिन्होंने सतर्कता दिखाते हुए बाकी आरोपियों को पकड़ लिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मंगला निवासी दिनेश बांधेकर ,मरार गली मगरपारा निवासी राजू साव,रामगढ़ झारखंड निवासी मोहम्मद मजहर अंसारी, जितेंद्र शर्मा और यही के ही मोहम्मद नजीर को गिरफ्तार कर लिया है।इस तरह से पूरे मामले में 6 आरोपियों के शामिल होने की पुष्टि हुई जिसमें से 5 पुलिस की गिरफ्त में हैं।इन्होंने घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक का उपयोग किया था ।वही कार से 3 आरोपी झारखंड भाग गए थे ।यह बताना भी लाजमी होगा कि इस घटना का मास्टरमाइंड दिनेश बांधकर पूर्व में आर्मी में रह चुका है जिसने रेकी कर इस तरह की डकैती की योजना बनाई थी। इस पूरे प्रकरण में मुख्य बात यह भी है कि यह सभी आदतन अपराधी है जिन्होंने बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक संपत्ति संबंधी अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके अनुसार कोटा, सकरी मस्तूरी ,चकरभाटा तारबहार तखतपुर, लोरमी ,जांजगीर अकलतरा में भी इन्होंने घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है यह लोग बलोदा बाजार डकैती में भी शामिल रहे हैं ।फिलहाल पुलिस ने एक बहुचर्चित मामले को सूझबूझ से बड़ी जल्दी ही सुलझा लिया है। पूछताछ के दौरान अभी और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...