
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र में ग्राम लछनपुर में एक महिला की संदिग्ध लाश उसके कमरे में मिली है, जिसकी सूचना गजेंद्र कुमार जगत निवासी लछनपुर द्वारा 02.06.24 को थाने में दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया की ग्राम लछनपुर में खुशी सोनी पति रवि सोनी उम्र 34 साल निवासी केरा झरिया लछनपुर अपने घर में मृत हालत में पड़ी है, जिस पर थाना जांजगीर में मर्ग कायम कर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा घटना स्थल ग्राम लछनपुर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया, और मृतिका के शव को जिला अस्पताल जांजगीर में पोस्टमार्टम कराने भेज दिया गया है। जिसमें पीएम रिपोर्ट मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मर्ग प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।