मस्तूरी

मस्तूरी :- प्यार में धोखा…साथ मरने की कसम खाकर युवती को पिलाया जहर और खुद हो गया फरार, गंभीर हालत में ईलाज के दौरान युवती की मौत,

उदय सिंह

मस्तूरी – प्यार में जीने मरने की कसम खाने वाला प्रेमी ही धोखेबाज निकल गया, जिसने एक साथ जी नही सकने पर साथ मरने की योजना बनाई और युवती को बुलाया जहाँ साथ मरने पहले युवती को जहर पीने दे दिया लेकिन उसके बाद खुद जहर न पीकर वहाँ से फरार हो गया। जहाँ उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई, मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि प्रेमी युवक ही आरोपी है जिसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 04.04 2024 को मीना पटेल पिता कन्हैया पटेल उम्र 22 साल ने जहर का सेवन कर लिया था, जिसकी ईलाज दौरान रायपुर मेकाहारा अस्पताल में मौत हो गई, मामले में जांच के दौरान पुलिस को मृतिका के परिजन एवं गवाहो द्वारा बताया गया की मीना पटेल और किरारी के सुरेश साहू के बीच प्रेम संबंध था

दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे शादी करना चाहते थे परन्तु सुरेश साहू की सगाई हो गई जिससे दोनों के बीच रात में वाद-विवाद और बहस हुआ थ, 05.04 2024 को आरोपी सुरेश साहू मृतिका मीना पटेल को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मस्तुरी के पास बुलाया और बोला की हम दोनो साथ में जी नहीं सकते तो क्या हुआ साथ में मर तो सकते है क्या तुम मेरे साथ मरोगी तो मृतिका मीना साथ में मरने के लिये तैयार हो गई और आरोपी सुरेश साहू अपने पास रखे कीटनाशक दवा जहर को मीना पटेल को दिया जिसे मीना पटेल कीटनाशक दवा को पी ली और सुरेश साहू वहां से भाग गया। सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुरेश साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 26 साल निवासी किरारी के द्वारा मृतिका मीना पटेल को दुष्प्रेरित कर जहर पिलाना पाये जाने से थाना मस्तुरी में अपराध धारा 108 बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी मस्तूरी द्वारा आरोपी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...