
डेस्क
बेटे ने लड़कियों के साथ की छेड़छाड़ और फिर लोगों ने घर में घुसकर बेटे की कर दी पिटाई लेकिन जब पिता ने इस मामले में पुत्र को समझाइश देने की कोशिश की तो कलयुगी पुत्र ने पिता पर ही हाथ उठाया, जिससे आहत पिता ने फांसी लगा ली। खुटाघाट बांध में कुछ युवतियां घूमने आई थी, वहीं मौजूद सनत राज उर्फ रिंकू उनसे छेड़छाड़ करने लगा। जब उन्हीं युवतियों में से एक के भाई को इस बात की खबर लगी तो वह अपने 15- 20 साथियों के साथ मझौली पारा स्थित सनत राज के घर घुस आया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
यह देखकर सनत राज के परिजन भागे भागे पहुंचे और दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई । इसके बाद गांव में बढ़ती भीड़ को देखकर हालांकि युवक भाग खड़े हुए। लेकिन मामले की पूरी जानकारी होने के बाद सनत राज के पिता बालमुकुंद राज ने अपने बेटे को समझाने की कोशिश की ।लेकिन युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाला सनत राज अपराधी प्रवृत्ति का है और वह समझाने पर अपने ही पिता पर नाराज हो उठा और उनके साथ बदतमीजी करने लगा। पिता और पुत्र के बीच कहासुनी बढ़ती चली गई जिसके बाद सनत राज ने अपने ही पिता पर हाथ उठाया और उनकी पिटाई कर दी । किसी तरह सनत राज की भाभी ने बीच-बचाव किया। अपने ही बेटे के हाथ पिटे जाने से आहत पिता एक रस्सी लेकर जंगल की ओर चले गए। जब परिजन उन्हें ढूंढते ढूंढते जंगल में पहुंचे तो मझौलीपारा के जंगल में 55 वर्षीय बालमुकुंद राज की फांसी पर लटकी लाश नजर आई।
रात भर जंगल में ही उनकी लाश फंदे पर लटकती रही। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए रतनपुर भेजा। पुलिस का कहना है कि शराब के नशे में बालमुकुंद राज अपनी पत्नी को गाली गलौज कर रहा था और यह बात उसके पुत्र सनत राज को नागवार गुजरी। जिस कारण दोनों के बीच मारपीट हुई ,,जिसके चलते बालमुकुंद ने फांसी लगा ली। यानी आत्महत्या के मामले में दो अलग-अलग कहानियां निकल कर सामने आ रही है । इनमें से कौन सी कहानी वास्तविक है और कौन सी मनगढ़ंत, यह फैसला पुलिस को करना है ।