
डेस्क
रतनपुर- मां महामाया मंदिर दर्शन करने दुर्ग से पहुँचे दर्शनार्थियों की टाटा सूमो को चोरी कर भाग रहे वाहन चोर को वाहन मालिक दुर्ग निवासी धरमदास खुटेल और नागरिकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। मामले में वाहन चोरी का मामला होने की सूचना रतनपुर पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस काफी देर से पहुँची। जिसके बाद घटना की जानकारी लेकर उक्त वाहन चोर को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने ले आई और पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
मामले को लेकर नगर में होते रही चर्चा
मामले में वाहन चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाँथो आरोपी के पकड़े जाने के बाद भी उसे थाने से छोड़े जाने की खबर से पूरे नगर में चर्चा का बाज़ार गर्म रहा।