बिलासपुर

VIDEO:निगम के नाली निर्माण की भेंट चढ़ा 3 मंजिला इमारत, सुबह अचानक हुई धराशाई…मंगला चौक की घटना, बेतरतीब खुदाई बनी वजह

रमेश राजपूत

बिलासपुर – निगम के नाली निर्माण की वजह से कमजोर हो चुके एक 3 मंजिला इमारत के धराशाई होने की खबर से शनिवार को बिलासपुर वासियों की नींद उड़ गई, घटना सुबह 6 बजे के आस पास की है जब लोग सुबह ठीक से नींद से जागे भी नही थे, तभी सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला चौक में कमला गैस एजेंसी के बगल वाली 3 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर धराशाई हो गई, जैसे ही बिल्डिंग गिरी लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जो सभी लोग किसी के अंदर फँसे न होने दुआएं करने लगे, तब तक घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दे दी गई और थाना प्रभारी परिवेश तिवारी मौके पर पहुँच मोर्चे में जुट गई, जिन्होंने अन्य लोगों की मदद से यह तस्दीक की कि कोई मलबे में दबा थोड़ी है,

जिसके बाद मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार धराशाई हुई बिल्डिंग विशाल गुप्ता की है जहाँ विशाल मेडीकल का संचालन किया जाता है, जहाँ मौके पर पहुँचे पीड़ित ने बताया कि उन्होंने नाली निर्माण से उनके बिल्डिंग की नींव कमजोर होने की शिकायत निगम में की थी, इसके बावजूद कोई सुनवाई नही हुई और बेतरतीब खुदाई की वजह यह 3 मंजिला इमारत धराशाई हो गई, हालांकि की अभी अंदर के सामानों और अन्य नुकसान का आंकलन नही पाया है, लेकिन पीड़ित ने मामले की थाने शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।

व्यवसायी को हुआ बड़ा नुकसान

मामले में पीड़ित विशाल ने अपना दर्द बंया करते हुए बताया कि इस बिल्डिंग में 2 दुकानें थी, अब न ही बिल्डिंग है और न ही दुकाने अब उनका व्यापार बर्बाद हो गया, जो पूंजी थी वह खत्म हो गई, कुछ समझ मे नही आ रहा, निगम के इंजीनियर और ठेकेदार इसके जिम्मेदार है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...