बिलासपुर

निजात अभियान :- नशे के खिलाफ है जारी है पुलिस की कार्रवाई, रोजाना अलग अलग थाना क्षेत्रों में हो रही नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोटा ब्लॉक अंतर्गत कोटा और रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब किया है पहला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है जहां कोटा पुलिस ने 7 आरोपियों के कब्जे से 90 लीटर महुआ शराब जप्त किया है तो वही रतनपुर पुलिस ने दो आरोपियों के कब्जे से 35 लीटर महुआ शराब जब किया है

मामले में स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि सुदन पारा कोटा में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा गया है जिस पर पुलिस ने जब दबिश दी तो

सुदनपारा निवासी संतोष मरावी के कब्जे से 25 लीटर,चंद्रशेखर आर्मो के कब्जे से 15 लीटर,शोभा नेताम के कब्जे से 15 लीटर,काजल मरावी के कब्जे से 11 लीटर,संत कुमार मरावी और सूरज नेताम पिताके कब्जे से 10-10 लीटर,पूजा मरावी के कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

इसी तरह रतनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कुआजति निवासी अशोक दास मानिकपुरी के कब्जे से एनीकट के पास 15 लीटर, तो वही गुरूवार को सरवनदेवरी निवासी रामरतन प्रधान के कब्जे से कच्ची महुआ शराब 20 लीटर शराब जब्त किया है। दोनो ही मामलो में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है।

पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही….

निजात अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में दो आरोपियों के कब्जे से 13 लीटर 760 ग्राम अवैध शराब जब्त किया है। पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि ध्रुवाकारी और पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिसपर पुलिस ने पचपेड़ी निवासी शिव कुमार के घर की तलाशी ली।

जहां आरोपी के घर के बाडी में अवैध देशी शराब बरामद किया है। इसी तरह ग्राम ध्रुवाकारी स्थित देवप्रकाश के घर की तलाशी ली गई। जहा अरोपी ने अपने बाथरूम में अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। दोनो ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 32 पाव देसी शराब कुल मात्रा 7.760ml. कीमती 2560 रुपए और कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 06 लीटर कीमती 1200 रुपए जब्त किया है।

दोनो ही मामलो में आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

error: Content is protected !!
Letest
यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य.... पुलिस कर्मियों का भी काटा गया चालान, दुकान से बाइक पार्ट्स की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...सामान छुपाने वाली महिला भी आई लपेटे में, सीमा पर तनाव:- पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति पर रोक, मस्तूरी :- परसदा में मलीय कीचड़ ट्रीटमेंट प्लान्ट की स्थापना....उचित शुल्क पर मिल रही सुविधा, जांजगीर-चांपा पुलिस ने नशीली दवाओं के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश... 4 लाख के माल सहित दो आरोपी गिरफ्... अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...475 ट्रैक्टर रेत जब्त, मोबाईल चोरी कर साथी ही ने फोन पे से निकाले पैसे....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, लोहर्सी की प्रिंसी यादव ने हाई स्कूल परीक्षा में किया कमाल... 91.5% अंक लाकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव शराब भट्ठी में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...जल्दी शराब नही देने पर उपजा था विवा... पत्नी के गले मे धारदार हथियार से वार...गंभीर रूप से घायल पत्नी का चल रहा उपचार,