आकाश दत्त मिश्रा
ग्रामीण अंचल में एक बार फिर चोर सक्रिय हो चुके हैं। कोटा विकासखंड के ग्रामीण अंचल रतनपुर और कंचनपुर में लगातार चोरों ने तो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि दोनों चोरियों में स्थानीय आदतन चोरों का हाथ हो सकता है ।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात कंचनपुर के कपड़ा दुकान में चोरों ने धावा बोलकर सवा लाख रुपए का माल पार कर दिया। इस घटना के दूसरे दिन मंगलवार और बुधवार की रात चोरों ने रतनपुर के अश्वनी कश्यप के सूने मकान पर धावा बोला और पीछे किचन गार्डन से होते हुए रसोई की खिड़की से घर में घुसे और अलमारी में रखे 70 तोला चांदी 3 ग्राम सोने की लॉकेट को पार कर दिया ।अश्विनी कुमार अपने ससुर के मकान में निवास करते हैं ,जो गढ़वहट के निवासी है। उनकी पत्नी बेलतरा में नर्स है। जिसके चलते
घटना वाली रात उनका मकान सुना था ।असल में यहां पानी की समस्या के चलते पति पत्नी गड़वहट चले गए थे ,लेकिन घर पर ही सोने चांदी के जेवरात छोड़ गए थे । सुबह जब वे किसी कार्यवश घर पहुंचे तो देखा कि रसोई की खिड़की का रॉड टूटा हुआ है। वही कमरे को भी अस्त-व्यस्त पाया। बेडरूम में जाने पर पता चला कि अलमारी खुला हुआ है और अलमारी में रखे जेवरात गायब है। इसकी रिपोर्ट उन्होंने रतनपुर थाने में दर्ज कराई । उधर कंचनपुर में हुई चोरी की वारदात के प्रार्थी का कहना है कि उनके यहां चौथी बार चोरी की घटना हुई है ।
जब चोर रतनपुर के अश्विनी कश्यप के सूने मकान में घुसे थे तो उनके हाथ नगदी नहीं लगी क्योंकि अश्विनी कश्यप ने बड़ी ही होशियारी से करीब 29000 रुपये कोट की जेब में छुपा रखे थे ,लेकिन फिर भी चोर सोने-चांदी के जेवरात ले जाने में कामयाब हुए। फिलहाल रतनपुर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।