
दोनों आरोपी वाहन में फर्जी नंबर लिखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वे ग्राहक तलाश पाते पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए

सत्याग्रह डेस्क
चोरी और अन्य अपराधों की बढ़ती संख्या के बाद शहर और शहर से लगे सुनसान इलाकों में बनी कॉलोनियों में रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जांच हो रही है, क्योंकि पुलिस को संदेह है कि शहर के बाहर बने कॉलोनी और अटल आवास में रहकर अपराधी, आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसलिए इन इलाकों में मुखबिर तंत्र तैनात किया गया है। मुखबिर से ही पुलिस साइबर सेल को सूचना मिली कि हरश्रृंगार कॉलोनी के पास स्थित अटल आवास राजकिशोर नगर में दो युवक कबीरधाम जिले से आकर रुके हुए हैं और उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है, जिसे वे बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने राजकिशोर नगर हरश्रृंगार कॉलोनी में उस मकान पर रेड किया। जहां पुलिस के हाथ अक्षय कुमार कोसले और दीपक गोयल लगे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने चार पांच महीने पहले मुंगेली जिले के लालपुर और मोतीपुर से मोटरसाइकिल चोरी कर बिलासपुर में लाकर छुपा दिया था और वे तब से ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। पुलिस को इन के पास से एक पल्सर और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल मिला है जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी जा रही है। मोटरसाइकिल मालिकों के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला कि मुंगेली जिले के लालपुर संगवाकापा में रहने वाले सुरेंद्र कोसले की होंडा शाइन मोटरसाइकिल लालपुर में गुरु घासीदास जयंती के दौरान चोरी हुई थी । वहीं फास्टर पुर में रहने वाले भागबली जांगड़े की पल्सर 18 दिसंबर 2017 को मोतीपुर के गुरु घासीदास जयंती मेले से चोरों ने चोरी कर ली थी । दोनों आरोपी वाहन में फर्जी नंबर लिखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, लेकिन इससे पहले कि वे ग्राहक तलाश पाते पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए।