उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब के पास जुआ खेल रहे जुआरियों के फड़ पर पुलिस ने छापेमारी की है, जहाँ मौके से अन्य जुआरी तो भाग निकले लेकिन 4 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी के बनभरिया तालाब के नीचे खेत के पास 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे, सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर रेड कार्यवाही किया जिसमें कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गये मौके पर संतोष प्रजापति पिता चौर्थ राम प्रजापति उम्र 48 साल पता मस्तूरी बाजार गली के फड से 480 रू पास से 200 रूपये,
शिवशंकर पांडेय पिता गिरजाशंकर पांडेय उम्र 35 साल पता पुराना बाजार मेन रोड मस्तूरी के फड से 2000 रू पास से 1740 रूपये, अमित शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा उम्र 35 साल पता देवनंदन नगर फेस1 थाना सरकंडा के फड से 600 रू पास से 500 रूपये और दीपक चौधरी पिता दयाराम चौधरी उम्र 35 साल पता सरगवां थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के फड से 10600 रू पास से 2000 रूपये कुल नगदी रकम 18120 रू.एवं 52 पत्ती ताश, एक बोरी फट्टी बरामद कर जब्त किया गया है। वही आरोपियों के खिलाफ धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई है।