बिलासपुर

मलेरिया प्रभावित गांवों तक बाईक से पहुँचे कलेक्टर…किया सघन दौरा, लगाई चौपाल

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा विकासखण्ड के मलेरिया प्रभावित कुरदर, छुईहा, टेंगनमाड़ा सहित अनेक ग्रामों का दौरा किया। बारिश के कारण बीच बीच में कीचड़ एवं दलदल से सने छुईहा एवं चिखलाडबरी सड़क मार्ग का बाईक में सवार होकर निरीक्षण किया। यह रोड पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत हुआ है। लेकिन बीच बीच में कीचड़ हो जाने के कारण चार पहिया वाहनो के आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं।जिसके कारण मरीजों सहित आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सड़क को दो दिनों में सुधार कर आने-जाने योग्य बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कुरदर में मलेरिया चौपाल लगाकर हालात की समीक्षा की।

उन्होंने स्वयं मितानिन से मलेरिया जांच कराकर उनके द्वारा आम नागरिकों का किये जा रहे जांच का परीक्षण किया। एसडीएम युगल किशोर उर्वशा सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।कलेक्टर अवनीश शरण ने आज लगभग तीन चार घण्टे तक कोटा ब्लॉक के दूरस्थ मलेरिया पीड़ित इलाके का सघन दौरा किया। ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों से हालात की जानकारी ली। कुरदर के सरपंच राजकुमार पैंकरा से भी चर्चा की। उन्होंने रोज शाम को जनचौपाल लगाकर लोगों में जागरूकता फैलाने को कहा है।

उन्होंने एक बाईक एम्बुलैंस को कुरदर में चौबीसों घण्टे रखने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने को कहा है। कैंदा अस्पताल को एक 108 वाहन उपलब्ध कराने को कहा है। कुरदर में पानी एवं बिजली की समस्या के निदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने टेंगनमाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। गत दिवस करवा ग्राम के एक ही परिवार के दो बच्चों की मलेरिया से मौत की पुष्टि हुई है। कलेक्टर ने कहा कि डायरिया और मलेरिया को हल्के में ना ले।

प्रभावित ग्रामों का पूरा सर्वेक्षण करें। आरडी कीट से मलेरिया की जांच करें। यदि फेल्सिफेरम मलेरिया कन्फर्म होती है तो स्थानीय स्तर पर इलाज न करके सीधे जिला अस्पताल अथवा सिम्स में भर्ती के लिए रिफर किया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना के उपरांत बच्चों को डायरिया एवं मलेरिया से बचने के उपाय बताएं। रोज-रोज उन्हें बताए।

दवा लेने के बाद इसका सेवन नहीं किये जाने की सूचना भी कई जगहों से मिली। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों के घर का फोन नम्बर लेकर लगातार इसकी मॉनीटरिंग किया जाये। इसके लिए एक अलग कर्मचारी की ड्यूटी लगाया जाये।

error: Content is protected !!
Letest
जहरीली शराब से 2 की मौत का मामला निकला साज़िश... अवैध संबंध बनी वजह, प्रेमिका ने पहले प्रेमी को ठिकान... नकल शाखा में अवैध वसूली की शिकायत पर कलेक्टर ने लिया एक्शन... पूरे परिसर में लगाये गए सीसीटीवी कैमरे... बाइक चालक से ब्लेड मारकर 3 आरोपियों ने की लूटपाट... तिफरा तालाब के पास हुई देर रात घटना, मस्तूरी :- पुलिस ने की छापेमारी...सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 26 आरोपी पकड़ाए, नगदी 16750 रूपये और ताश... 200 सौ करोड़ की लागत से सिम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पीएम ने किया लोकार्पण...बिलासपुर सहित सरगुजा... नये ग्राम पंचायतों के कारण वार्ड निर्धारण में बदलाव... 4 नवम्बर तक मंगाए गए दावा-आपत्ति, बाइक सवार पिता -पुत्र को तेज रफ्तार क्रेटा कार सवार ने मारी ठोकर...पिता की हुई मौत, पुत्र की हालत गं... सीपत हत्यारी बहु:- सास ने काम करने से किया मना तो बहु ने घसीटकर घसीटकर मारा, घायल सास की हुई मौत, पैसों के लेनदेन को लेकर युवक का अपहरण और पिटाई से मौत का मामला.....परिजनों ने कहा था हादसा नही हुई ह... रतनपुर: तालाब किनारे जमी थी जुआरियों की महफ़िल... पुलिस ने छापेमारी कर 6 जुआरियों को पकड़ा, कब्जे से न...