बिलासपुर

सड़क, पानी, बिजली, पेंशन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर नही हो रहा निराकरण… कलेक्टर जनदर्शन में लोगों ने लगाई फरियाद

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त कलेेक्टर एस.एस. दुबे ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द निराकरण के निर्देश दिए। साप्ताहिक जनदर्शन में कोटा ब्लॉक के ग्राम नवागांव (मोहदा) निवासी ओमकार जायसवाल ने आवेदन देकर बताया कि नवागांव (मोहदा) से पोड़ी मोहदा मुख्य मार्ग से अंदर 1 किलोमीटर की सड़क में बरसात के दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं, कामकाजी मजदूरों एवं राहगीरों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पक्की सड़क बनवाने की मांग की। इस मामले को पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता देखेंगे। मस्तूरी निवासी गजानंद प्रसाद राठौर ने बताया कि आरटीई के तहत उनकी पुत्री अर्पिता राठौर का एडमिशन होने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा पूरी फीस वसूली गई। आवेदन डीईओ बिलासपुर को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंधी की सरपंच कलिन्द्री वर्मा ने बताया कि उनके गांव में जल जीवन मिशन का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतने पर ग्रामवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और पाइप लाईन बिछाने के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिए जाने की उन्होंने शिकायत की। मामले को पीएचई विभाग को सौंपते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लिमतरी की सरपंच शहन गेंदले ने ग्राम लिमतरी के आश्रित गांव फदहा में ट्रांसफार्मर लगवाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों और किसानों को पावर पम्प बार-बार बंद होने से फसलों को पानी नहीं मिलने जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को बिजली विभाग को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। ग्राम एरमसाही के ग्रामीणों ने बाजार से डबरीपारा तक रोड बनाने की गुहार कलेक्टर से लगाई। इस मामले को सीईओ जिला पंचायत देखेंगे। खमतराई निवासी लक्ष्मण साहू ने मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि स्वीकृत कराने की गुहार लगाई। आवेदन समाज कल्याण विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Letest
एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या...मौके से सुसाइड नोट बरामद, मस्तूरी : - चुनावी रंजिश में ग्राम भिलाई के सरपंच के साथ गालीगलौज और मारपीट...मामला दर्ज, एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने पर धार्मिक भावनाएं हुई आहत... आठ पर केस दर्ज, जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार... नगदी सहित मोटरसाइकिल बरामद... मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊप... पूर्व पार्षद के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर 60 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज...आवास दिलाने के नाम पर अवैध वस... ससुराल पक्ष पर युवक को जलाने का आरोप...पत्नी, सास और साले के खिलाफ मामला दर्ज, सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 3 दिन में आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा को प्रोत्साहन की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर को नई स्कूल बस प्र... रतनपुर:- दरगाह में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार... चोरी का समान बरामद,