
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र में बीते 31 जुलाई को प्रार्थी बद्री प्रसाद सूर्यवंशी से 66000 रुपए और पास बुक की लूट अमसेना जाने के दौरान छतौना मोड़ के पास हुई थी जिसमें पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी अनिल नायक उर्फ कबाड़ी निवासी नयापारा चकरभाठा को हिरासत में ले लिया था, जिससे पुलिस ने 15500 रुपए और पास बुक को बरामद किया गया था, लेकिन आरोपी के नशे में होने की वजह से वह शेष 50000 रुपए के बारे में कुछ नही बता पाया था, मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को फिर से रिमांड में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने उक्त 50 हजार रुपए को घर मे चावल के भीतर छुपाना बताया जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, इस प्रकार पुलिस ने कुल 65500 रुपए और पासबुक को बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।