
रमेश राजपूत
सक्ती – एक बार फिर पति पत्नी के बीच चरित्र शंका ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया है, आवेश में आकर एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इन सब के बीच उनका 3 साल का मासूम बेसहारा हो गया है। घटना सक्ति जिले की है जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 18 ,कुरेशी चाल में एक किराए के मकान में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर सक्ति नगर निरीक्षक विवेक शर्मा ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ति एम एल अहिरे, एएसपी गायत्री सिंह को घटना के संबंध में अवगत कराकर अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुँचे।जहां जांच और पंचनामा करवाई के दौरान पाया गया की मृतका जिसका नाम सुषमा चौधरी उर्फ पिंकी था, वह अपने 3 साल के पुत्र और अपने पति अमित चौधरी के साथ रहती थी।अमित चौधरी बाहर नौकरी करता था, और बीच बीच में आता जाता था। मृतका का शव पलंग से नीचे जमीन पर पड़ा था और कमरे का सारा सामान भी बिखरा पड़ा था। घटना स्थल को देखते ही किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। सक्ति नगर निरीक्षक ने घटना की विस्तृत जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अहिरे को दी, जिन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को भी घटना स्थल सुपरविजन के लिए तत्काल भेजा,और सक्ति पुलिस को घटना के कारणों की जानकारी लेकर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतिका का पति आज सुबह घर आया था, और कुछ समय बाद अपने बच्चे को और कुछ समान को लेकर मोटरसाइकिल में निकल गया। नगर निरीक्षक सक्ति विवेक शर्मा ने मृतिका सुषमा के पति के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तो ज्ञात हुआ की वह ओडिसा झारसुगुड़ा का रहने वाला है, और रायगढ़ की किसी कंपनी में कार्य करता है।उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास किया गया, जो बंद आया। घटना स्थल से पुलिस को मृतिका और उसके पति का आधार कार्ड मिला, जिसके आधार पर उसकी फोटो देकर पुलिस की टीम को रायगढ़ और उड़ीसा रवाना किया गया। मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमे उसकी मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोट के कारण होना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग जांच पर से धारा 302 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। उधर पुलिस की टीम जिसे रायगढ़ , उड़ीसा रवाना किया गया था उन्होंने अथक प्रयास के बाद ,मृतिका के पति को रायगढ़ में ढूंढ लिया, जहां वह बच्चे को कहीं छोड़कर फरार होने की तैयारी कर रहा था। पुलिस टीम उसे और बच्चे को लेकर वापस सक्ति पहुंची।जहां पूछताछ करने पर उसने सुषमा से प्रेम विवाह करना और साथ में रहना बताया।वह रायगढ़ में काम करने जाता था, और सुषमा यहां बच्चे के साथ अकेले रहती थी, इस बीच पत्नी के ऊपर अवैध संबंध की शंका होने लगी, और इसी बात पर दोनो में वाद विवाद होने लगा।घटना दिनांक 9/10/23 को अमित सुबह घर आया और पत्नी के मोबाइल में कुछ फोटो देखकर उससे लड़ाई झगड़ा मारपीट करने लगा।मारपीट के दौरान गुस्से में अमित ने अपनी पत्नी के सिर को दीवार में टकराकर मारा, जिससे आई गंभीर चोट के कारण सुषमा की मृत्यु हो जाना, पूछताछ में स्वीकार किया।मृतिका के मोबाइल को अमित चौधरी अपने साथ ले गया था, जिसे और मोटरसाइकिल को आरोपी से जप्त किया गया। सक्ति पुलिस ने सुषमा चौधरी की हत्या के फरार आरोपी अमित चौधरी उर्फ बड़का पिता परभ्रंश चौधरी, आयु 27 वर्ष, निवासी झारसुगुड़ा हाल मुकाम वार्ड क्रमांक 18, सक्ति को हत्या करने के लगभग 4 घंटो के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मृतिका सुषमा के बच्चे को अस्थाई तौर पर उसकी बुआ के सुपुर्द किया गया है,जिसके संबंध में सीडब्ल्यूसी से पृथक से आदेश प्राप्त किया जाएगा। मृतिका सुषमा के कोई परिजन उपस्थित न होने के कारण, सक्ति पुलिस ने ही मानवी दृष्टिकोण से, उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर, रिमांड भेजने से पूर्व उसके पति अमित से उसका अंतिम संस्कार भी कराया। अवैध सम्बंधो की शंका के कारण एक परिवार उजड़ गया और अबोध बालक की कोई देखभाल करने वाला नहीं रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एम एल अहिरे ने आम जनों से अपील की है, की ऐसे मामलो में आवेश को काबू रखें, ताकि ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण घटनाए गंभीर अपराध में परिवर्तित न हो जाएं।उपरोक्त घटना की जांच एवम आरोपी की पता तलाश में सक्ति पुलिस की टीम के एएसआई संजय शर्मा,प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे,मनोज जाना, आरक्षक सेतराम,दीपक साहू, प्रीतम सिदार, श्याम गबेल, वेश जटवार, गणेश साहू, राघवेंद्र सिंह, मनोज लहरे,जयप्रकाश कंवर, ज्वाला सिंह,नामदेव लहरे कटकवार,महिला आरक्षक रूपा लहरे, हरिशंकर, सरजू सिदार ने अथक परिश्रम और मेहनत से पुलिस को सफलता दिलाई।