
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – रेड्डी अन्ना बेटिंग प्लेटफार्म में आइपीएल सट्टा खिलाने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। तारबाहर पुलिस को सूचना मिली की रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म पर आरपीएफ कॉलोनी निवासी मेहुल सिंह सट्टा खिलाने के साथ खुद खेल रहा है। जिसपर पुलिस ने तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद आरोपी के ठीकने में दबिश दी। जहा आरोपी मेहुल सिंह को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने आरोपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टा खिलाने में प्रयुक्त होने वाले 4 बैंक खाता से 3,50,000 सीज, एक मोबाइल, 1000 रुपए नगद जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक अशोक नामदेव , आरक्षक संदीप शर्मा, अजय ठाकुर, मुरली भार्गव की भूमिका थी।