बिलासपुर

एटीएम मशीन में पट्टी लगाकर पैसे निकालने वाला गिरोह सक्रिय… फिर शहर के 3 एटीएम में मिले सीसीटीवी फुटेज,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – ए टी एम मशीन के शटर में पट्टी लगाकर पैसे निकालने वाले 2 शातिर आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिसमें आरोपी मशीन में छेड़छाड़ कर पट्टी लगा देते है और दूर खड़े होकर नजर बनाए रखते है जैसे ही कोई ग्राहक पैसे निकालने जाता है उसके पैसे मशीन में फंस जाते है, जो जब वहाँ से चले जाते है तो आरोपी जाकर पैसे निकाल लेते है। ऐसे ही 1 आरोपी को कुछ दिनों पहले पुलिस ने पकड़ा था, वही अब 2 और आरोपी शहर में सक्रिय नजर आ रहे है। जिनकी शिकायत प्रार्थी विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ट्रांजेक्सन सोल्युशन इंटरनेशल प्रालि के जिला कार्यवाहक ने की है जो एसबीआई के एटीम की मेंटेनेंस का कार्य करती है। जिन्हें काल सेंटर से काल आया कि राजकिशोर नगर एसबीआई बैंक का एटीएम काम नही कर रहा है रूपये नही निकल रहा है जाकर चेक करने पर वहां पर लगे दोनो एटीएम मे तकनिकी समस्या थी, तब वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया तो दो व्यक्ति एटीएम के सटर बाक्स के पास एक काले कलर पट्टी लगाते हुए दिखे जो दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम के सटर बाक्स मे पट्टी लगाकर रूपये निकालते हुए दिखाई दे रहे है उक्त दोनो एसबीआई से कुल रकम 11200/-रू को दो अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा एटीएम से चोरी कर निकाल लिया गया है। वही इसके बाद 27.07.2024 को सुबह करीब 08:00 बजे सूचना मिली कि महामाया चौक के आगे कोनी रोड सरकंडा मे लगी एसबीआई का एटीएम काम नही कर रहा है जाकर चेक किया गया तब रूम मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा चेक किया तो वहां दो व्यक्तियो के द्वारा सटर बाक्स के पास पट्टी लगाते दिखाई दे रहे है जो सुबह करीब 08:33 बजे एसबीआई के एटीएम क्रमांक FFBQ015142059 मे पट्टी लगाकर ग्राहक के आने का बाहर इंतिजार कर रहे थे जो उन्हें देखकर भाग गये। मामले में पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा, शिक्षा युक्त एवं नशा मुक्त समाज से ही संभव है विकास....सर्व यादव समाज महिला समिति का प्रदेश स्तरीय स... न्यायधानी में फिर शटर तोड़कर चोरी की वारदात...अज्ञात आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाये लाखों के सोने च... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा...गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूर्ण, मस्तूरी: नहर किनारे अज्ञात वृद्ध महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी