भुवनेश्वर बंजारे
सक्ति – जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अब तक कई चोरियों को अंजाम देते हुए लाखों के माल पर अपना हाथ साफ किया है। पुलिस हालांकि की ज्यादा माल बरामद नही कर पाई है लेकिन यह बड़ी सफलता इस गिरोह को पकड़ कर जरूर मिली है, जिन्होंने क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर थाने में प्रार्थी शैलेंद्र कुमार साहू पिता सीताराम साहू उम्र 20 साल ग्राम कोटेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की 18.07.2024 की रात घर के सभी सदस्य खाना खा कर सो गए थे, रात करीबन 01.00 बजे 4–5 अज्ञात व्यक्ति कमरे के अंदर घुस अलमारी को तोड़कर 2,67,000 रुपए, 01 नग सोने का हार 25 ग्राम , 02 जोड़ी चांदी का पायल एवम 03 नग मोबाइल को चोरी कर ले गए है तथा साथ ही मारपीट कर चोट पहुंचाऐ है। इसी तरह प्रार्थी मितेंद्र सिदर निवासी ग्राम कचंदा ने अपने घर के अलमारी में रखे सोने का हार , सोने का लटकन, चांदी का पायल एवम नगदी रकम 4000 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई , वही एक और प्रार्थी हेमंत चंद्रा ग्राम कोटेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके घर के परछी में रखे 01 नग बुलेट मोटर सायकल , 03 नग मोबाइल तथा 7000 रुपए को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, मामले में सभी प्रार्थीयो की रिपोर्ट पर क्रमशः अपराध धारा 331(6),305(क) B.N.S. पंजीबद्ध कर पतासाजी में लिया गया, इस दौरान मुखबिर की सूचना एवम सीसीटीव्ही फुटेज, कॉल डिटेल तथा साइबर टीम की मदद से संदेही अमृत पटेल निवासी राजापारा चांपा का पहचान होना पाया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा विशेष निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में मामले के संदेही अमृत पटेल एवं अजय निषाद को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर उपरोक्त आरोपीयो के साथ मिलकर थाना जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम कोटेतरा, खामहरडीह, कचंदा और चौकी फगुरम क्षेत्र ग्राम सपिया तथा दिनांक 24.07.2024 के दरमियानी रात थाना नगरदा क्षेत्र के ग्राम जरवे में चोरी करना स्वीकार किए तब उपरोक्त सभी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कथन अनुसार अमृत पटेल के घर में चोरी किए बुलेट मोटर सायकल, सोना चांदी की जेवरात, नगदी रकम एवम गिरधर बैरागी के घर से 01 नग L.E.D. T.V. को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयो द्वारा नगदी रकम और कुछ जेवरात को जुआ में हारना तथा कुछ पैसे खर्च होना बताया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार चंद्रा, निरीक्षक अमित सिंह, स. उ. नि. एच. एन. ताम्रकार , आरक्षक शत्रुघ्न जांगड़े , रामकुमार उरांव, प्रह्लाद सोनवानी, सायबर टीम प्र.आर. प्रेम राठौर, फारुख खान, एलेक्स मिंज, खगेश राठौर, कमलेश लहरे, पवन सांडे, दिनेश पटेल, गोविंद पटेल, संतोष मानिकपुरी, राधेश्याम टंडन, ज्वाला नेताम, मुकेश कश्यप, मुकेश सीदार, चंदू सिडार, मनोज खटरजी का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी:-
(01) अमृत पटेल उर्फ पतालू पिता रामलाल उम्र 33 साल साकिन राजापारा चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा,
(02) गिरधर बैरागी उर्फ राजगीर पिता सीताराम बैरागी उम्र 36 साल ग्राम पोता थाना मालखरौदा, जिला सक्ति, हाल मु. जमनीपाली फौजी चौक कोरबा जिला कोरबा,
(03) अजय निषाद उर्फ सोनू पिता रेशम लाल निषाद उम्र 32 साल ग्राम वार्ड न. 09 प्रेमप्रताप कॉलोनी सिटी कोतवाली रायगढ़,
(04) नागेंद्र कुमार पटेल उर्फ नागिन पिता धनीराम पटेल उम्र 24 साल ग्राम वार्ड न. 04 बंधवा तलब ईदगाह पारा सक्ति थाना व जिला सक्ति,
(05) किशन बैरागी पिता गोरेलाल बैरागी उम्र 25 साल ग्राम बरपाली,थाना उरगा, जिला कोरबा (छ. ग.)