
जुगनू तंबोली
रतनपुर – नाबालिग युवती के परिजनों की अनुपस्थिति में किसी काम के बहाने अपने घर बुलाकर आरोपी युवक ने उसे बंधक बना लिया और 2 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते रहा, युवक के चंगुल से बचकर निकली परिजनों के पास पहुँचने पर परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई तब से आरोपी युवक फरार था, जिसे अब गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 17/11/2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान प्रार्थी अपनी पत्नि के साथ वोट डालने गये थे, उसकी नाबालिक लड़की घर में अकेली थी, तभी गाँव का रहने वाला परमेश्वर उर्फ अन्नू धीवर नाबालिक लड़की को काम के बहाने बुलाकर अपने घर में बंद कर इसकी नाबालिक लड़की को धमकाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा दो दिन तक अपने घर में ही रखा था । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। बालिका संबंधी अपराध होने से थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर थाना से टीम रवाना कर आरोपी परमेश्वर धीवर उर्फ अन्नु को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर घटना करना स्वीकार करने से, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि मेलाराम कठौतिया, आर. अजय भारद्वाज, दीपक मरावी म. आर. अनीशा कश्यप की विशेष भूमिका रही।