उदय सिंह
मस्तुरी – थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम बकरकुदा स्थित राइस मिल के पास अंधेरे में खड़ी ट्रक के पीछे बाइक सवार टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल डायल 112 की टीम ने मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां गंभीर स्थिति में सिम्स रिफर किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बूढ़ीखार निवासी भागवत मेहर उम्र लगभग 60 वर्ष किसी काम से मस्तूरी गया हुआ था जो सोमवार शाम करीब 7: 30 बजे के आसपास वापस अपने बाइक क्र.CG 04 CC 6925 में सवार होकर घर बूढ़ीखार जा रहा था।
तभी बकरकूदा स्थित डीलाइट फूड राइस मिल के पास अंधेरे में बगैर सांकेतिक लाइट के खड़ी ट्रक क्र. CG 04 PE 4220 के पीछे जा टकराया, जिससे भागवत मेहर के सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगने से वही पर गिर गया जिसे आसपास के राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने गंभीर रूप से घायल भागवत मेहर को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस पतासाजी में जुट गई है।
राइस मिल के पास हमेशा खड़ी रहती है सड़क पर ट्रके…अब तक कई लोगो की जा चुकी है जान
मल्हार चौकी क्षेत्र में आने वाले बकरकूदा स्थित डीलाइट फूड राइस मिल के सामने अगल बगल में धान लेकर खड़ी ट्रको से टकराकर अब तक आधा दर्जन लोगो की जान जा चुकी है लेकिन प्रशासन ना तो राइस मिल संचालक के प्रति कोई कार्रवाई करती है और न रोड में खड़ी ट्रको पर, जिसकी वजह से सड़क के ऊपर खड़ी गाड़ियों से हर माह कोई न कोई सड़क दुर्घटना में या तो उसकी मौत हो जाती है या फिर जिंदगी भर के लिए अपाहिज बन जाता है।
लेकिन इतनी दुर्घटना होने के बावजूद प्रशासन राइस मिल संचालक के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठा पा रही है। शायद फिर किसी के बेटे या किसी के घर का चिराग बुझने का इंतजार किया जा रहा हो।