
रमेश राजपूत
मुंगेली – जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आदतन चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिसकी निशानदेही पर 5 वाहनों को बरामद किया गया है, वही 2 खरीददार भी हिरासत में लिए गए है। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी संतोष कुमार पटेल पिता होरीलाल पटेल निवासी परमहंस वार्ड मुंगेली की मो.सा. क्र. CG10 EN 2857, प्रार्थी शशांक पाटकर पिता संतोष पाटकर निवासी शंकर वार्ड मुंगेली की मो.सा. स्प्लेण्डर प्रो क्र.CG 28 B 2859 ,प्रार्थी रिजवान मोहम्मद पिता स्व. शेख सरफुद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी शंकर वार्ड मुंगेली की मो.सा. सुपर स्प्लेण्डर क्र. CG 28 K 9420, प्रार्थी हरीश चंद पटेल पिता रवि शंकर पटेल निवासी जवाहर वार्ड मुंगेली की रेंजर सायकल कीमती 8000 रू को कोेई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर, पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया, मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध रूप से शिक्षक नगर में घुमते हुये आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया पिता शम्भू डहरिया उम्र 35 वर्ष निवासी माखनबाड़ा मगरपारा चौक बिलासपुर को हिरासत में लिया गया, पूछताछ के दौरान मुंगेली में सभी मोटर सायकल चोरी में संलिप्त होने की बात स्वीकार किया है।
विस्तार से पूछताछ करने पर तखतपुर, बिलासपुर में चोरी करना बताया तथा साथ ही चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी श्रवण कुमार पिता रोहित घृतलहरे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई(अमोरा) थाना जरहागांव, ईश्वर घृतलहरे उर्फ पकला पिता अनुरध घृतलहरे उम्र 20 वर्ष सा. आंगनबाड़ी-02 भिलाई(अमोरा) जिला मुंगेली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। साथ ही उसके पास से चोरी की मोटर सायकल बरामद की गई। इसी तरह मुंगेली बलानी चौक स्थित ATM में प्रार्थी सैय्यद उसमान अली पिता स्व. सैय्यद गरीब अली उम्र 60 वर्ष निवासी चूड़ी लाईन मुंगेली थाना मुंगेली 2000 रूपये निकाल रहा था, उसी समय आरोपी रितिक उर्फ आर्यन कुम्भकार पिता बलदाऊ कुम्भकार उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्हारपारा खर्रीपारा थाना मुंगेली ATM में आया और बोला कि मुझे भी जल्दी पैसा निकालना है, और ATM छीन लिया और भागने का प्रयास करने लगा तो प्रार्थी द्वारा मोबाईल से पुलिस को सूचना देने पर तत्काल घटना स्थल पहुंच आरोपी को हिरासत में ले लिया गया, पूछताछ पश्चात् घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, साथ ही लूटा गया ATM, मोबाईल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, सउनि के.पी. जायसवाल, सउनि शत्रुहन खुंटे, सउनि कमलफूल साहू. प्र.आर मनोज सिंह, प्र.आर. प्रमोद वर्मा, प्र.आर. चंद्रकुमार धु्रव, प्र.आर. तारेलाल कश्यप, प्र.आर. दिलीप साहू, आरक्षक टेकसिंह साहू , अजय चंद्राकर, मनोज टंडन, संजय यादव एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।