जांजगीर चाँपा

मवेशी तस्करी करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार…ट्रक सहित 20 मवेशियों को किया गया जब्त,

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – पुलिस ने मवेशियों की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा है जो ट्रक में 20 मवेशियों को ले जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है, सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुनुन्द मोड़ फोरलेन मे वाहन क्रमांक CG-04- NS 8825 वाहन को रोककर वाहन में सवार चालक से पूछताछ किया गया। मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार निवासी सत्ती पो. भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर (उ.प्र) द्वारा अपने बयान मे जुर्म स्वीकार कर अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ जाने वहां वाहन मे 20 नग मवेशी लोड कराया तथा 10,000/- रूपये खर्च हेतु देकर तथा हेल्फर को 1000/- भत्ता देना वाहन का कोई कागज नही देना तथा मवेशी का कोई रसीद आदि नही होना बताया है। उक्त वाहन आयसर डी.सी.एम. CG -04-NS 8825 मय चाबी तथा 20 नग भैस -भैसा, नगदी रकम 10,000/- एक नग विवो मोबाईल, चालक के लायसेंस को पेश करने तथा आरोपी गुलजार अहमद वार्ड नं. 24 आजाद चौक श्यामली थाना कोतवाली श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र.) के द्वारा मोबाईल को बरामद किया गया है और जितेन्द्र कुमार संकवार, गुलजार अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे, निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जाँजगीर एवम् थाना स्टाफ तथा उप निरीक्षक पारस पटेल एवम् साइबर टीम ASI विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, प्रदीप दुबे, गिरीश कस्यप, शाहबाज एवं थाना जांजगीर से प्रधान आर. राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू, आर. बाल्मीकि राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...