उदय सिंह
मस्तूरी – बदला लेने की नीयत से रंजिश रखने वाले आरोपी ने प्रार्थी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था, जिसे मस्तूरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेन्द्र बघेल 25.08.2024 को रात्रि में अपने साथी विजय और अनिल के साथ बाइक में क्लीन कोल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड गतौरा से ड्यूटी कर वापस आ रहा था। रास्ते में रेल्वे ओवरब्रिज गतौरा के पास आरोपी सुरेश पाल निवासी ढेका थाना तोरवा ने तुम मुझे डीजल चोरी के इल्जाम लगवाकर काम से निकलवाये हो कहकर हाथ में रखे कुल्हाड़ी से प्रार्थी को हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला कर दिया था।
जिससे प्रार्थी के बायें हाथ में गंभीर चोट लगी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुरेश पाल अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मस्तूरी निरी अवनीश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी सुरेश पाल द्वारा घटना में प्रयुक्त एक लकड़ी का बेत लगा कुल्हाड़ी एव मोटर सायकल को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।