उदय सिंह
मस्तूरी – में एजी कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है, जहां मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार के.के जायसवाल उपस्थित रहे साथ ही स्टाफ़ के लोगो की भी गरिमामय उपस्थिति रही और सेंटर में लगे कंप्यूटर को चालू करते हुए निरीक्षण के साथ सेंटर का शुभारंभ किया गया, कंप्यूटर सेंटर के संचालक अरुण कुमार गोयल ने बताया विगत 10 वर्षों से उनके द्वारा मस्तूरी में लोक सेवा केन्द्र चॉइस सेंटर से संबंधित सेवाये एवं शासन से जुड़ी योजनाओं का सेवा आम नागरिकों को एवं विद्यार्थियों को उनके टीम के द्वारा निरंतर प्रदान किया जा रहा है ,
उल्लेखनीय हैं इस 10 वर्षों के अंतराल में उनके साथ जीतने भी स्टाफ़ रहें हैं वे सभी कंप्यूटर संबंधित सेवाए का रोज़गार प्राप्त कर के बेहतर प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके है और कही न कही आज अपना आजीविका का साधन बनाकर निरंतर अपने कार्य के साथ सेवा दे रहे हैं, वर्तमान में Goyal Computer की पूर्ववत सेवाओ से आम नागरिक एवं विद्यार्थीगण अत्यंत प्रभावित हैं, सेंटर संचालक को कम्प्यूटर की प्रशिक्षण के लिए समय-समय में आशीर्वाद रूप प्रस्ताव भी मिलती रही इन सभी विषय को ध्यान में रखते हुए एवं विद्यार्थियों की सुविधाओ को देखते ,
मुख्य उद्देश्य: अच्छी-शिक्षा, अच्छा -प्रशिक्षण के साथ आज एजी कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ तहसीलदार के.के जायसवाल के द्वारा किया गया जहां उनके पूर्वत सहयोगी, सतीश सोनी,साक्षी, रोशनी, रवि कपूर, केदार जोशी, संजीत राय उपस्थित रहे ।
ग़ौरतलब हैं Goyal Computer लोक सेवा केन्द्र के संचालक अरुण कुमार गोयल ने पूर्व में चॉइस सेंटर से संबंधित उत्कृष्ट कार्यो में भारत में छठवाँ स्थान प्राप्त कर चुके है ।