पचपेड़ी

बीमारी से परेशान माँ ने दोनों बच्चियों को फेंका था नदी में….पुलिस ने संदेह पर की पूछताछ तो हुआ खुलासा

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के आमगांव से दो मासूम बच्चियों के लापता होने और उनकी लाश नदी में मिलने के मामले में बेहद ही दुखद पहलू घटना के बाद सामने आई है, जिसमें पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्चियों की माँ ने ही अपनी बीमारी से परेशान होकर की मुझे कुछ हो गया तो इन बच्चियों का लालन पालन कैसे होगा इससे व्यथित होकर इस घटना को अंजाम दिया, जिसनें रात 1 बजे के लगभग दोनों मासूम बच्चियों को नदी के पूल से नीचे फेंक दिया, मामले का खुलासा होने के बाद सभी अचंभित और अवाक हो चुके है, की आखिर इसमें मासूमो की क्या गलती थी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतम कुमार केवट ने रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी दो बेटी बड़ी आरवी उम्र 05 वर्ष 06 माह व छोटी बेटी अनिका उम्र 02 वर्ष 06 माह की है जो 20-07-2022 को रात्रि करीब 09:00 बजे सहपरिवार खाना खा कर अपने-अपने रूम में सो गये थे यह अपनी पत्नि सावित्री एवं उक्त दोनो बच्चों के साथ चारों एक ही जगह सोये थे

जो दिनांक 21.07.2022 को प्रार्थी सुबह 05:00 बजे सो कर उठा देखा तो दोनों बच्चे रूम में नहीं थे तब यह अपने पिता को बताया बच्चे लोग रूम में नहीं है फिर आस-पास पता तलाश किये जो नहीं मिले प्रार्थी को शंका हुआ की इसके दोनों लड़की आरवी एवं अनिका केवट को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर कही ले गया है,

मामले में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा तत्काल दल-बल सहित घटनास्थल ग्राम आमगांव पहुंचकर विवेचना प्रारंभ किये विवेचना दौरान प्रार्थी की पत्नि पर शंका होने से पूछताछ किया गया जो प्रार्थी की पत्नि सवित्री केवट पति गौतम केवट के द्वारा पुलिस को गुमराह करने का काफी प्रयास किया गया बारिकी से पूछताछ करने पर कुछ समय से स्वयं का बीमार होने कारण बच्चे लोग के लालन-पालन को लेकर चिंतित होना बताइ एवं बीमारी से मर जाने के भय से बच्चे लोगों का भविष्य बिगड़ ना जाए यह सोच कर दिनांक 21.07.2022 को रात्रि करीब 01:00 बजे दोनों बेटियों आरती एवं अनिका को लेकर शिवनाथ नदी आमगांव पुल के ऊपर से दोनों बच्चों को नदी के बहाव में फेंक देना बताई

प्रार्थी के पत्नी के बताए अनुसार थाना पचपेड़ी पुलिस,एसडीआरएफ एवं गांव वालो की मदद से शिवनाथ नदी के बहाव के दिशा में तलाश करते रहे जो बड़ी लड़की कुमारी आरवी उम्र 05 साल पूल से करीबन 7 किलोमीटर आगे ग्राम कोकड़ी एनिकट के पास नदी किनारे एवं दूसरी लड़की कुमारी कनिका उम्र 02 वर्ष आमगांव पुल से करीबन 12 किलोमीटर आगे शिवनाथ नदी मनवा पुल के नीचे मिली जिसका पहचान कराया गया मौके पर मर्ग इंटीमेशन व मामले में 302 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण में प्रार्थी के पत्नी सावित्री केवट पति गौतम केवट उम्र 26 वर्ष निवासी आमगांव के द्वारा अपराध का घटित करना पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, तेज कुमार रात्रे, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा, मुपेंद्र, मनोज साहू, राजेंद्र साहू महिला आर चंदा यादव का अथक प्रयास रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका