
रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले में एक बार फिर प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने विभाग में फेरबदल करते हुए 5 एसआई समेत 5 एएसआई के ट्रांसफर की लिस्ट जारी किया है। जिसमे थाना पथरिया, लोरमी,मुंगेली, जरहागांव,लालपुर, साकेत चौकी,चौकी चिल्फी,पथरिया और खुड़िया में नई पोस्टिंग की गई है।