
यही वजह है कि कुख्यात किशन बजाज का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है और बिलासपुर में उसका काम उसका बेटा राजेश बजाज देख रहा है जिसने अपनी गतिविधि तेज कर दी है
सत्याग्रह डेस्क
बिलासपुर का कुख्यात सट्टेबाज किशन बजाज लंबे समय से फरार है। किशन बजाज बाहर से अपना धंधा ऑपरेट कर रहा है ।वही बिलासपुर में उसका काम उसका बेटा राजेश बजाज देख रहा है ।हालांकि राजेश बजाज भी कई बार सट्टा पट्टी मामले में कोतवाली सरकंडा और सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। एक बार फिर पुलिस को सूचना मिली कि राजेश बजाज अपने साथी जितेंद्र छाबड़ा के साथ मिलकर अमेरी चौक सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास बड़े पैमाने पर सट्टा खिला रहा है ।पूरी तैयारी के साथ इस बार विशेष टीम सूचना स्थल पर पहुंची तो पाया कि सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास राजेश बजाज और जितेंद्र छाबड़ा मिलकर सट्टा खिला रहे हैं। पुलिस ने दोनों को धर दबोचा । इनके पास से एक मोबाइल 18000 रुपए और एक लाख रुपए की सट्टा पट्टी बरामद हुई है।
वैसे तो सबसे अधिक सट्टा क्रिकेट मैच पर लगता है ,लेकिन इन दिनों चुनाव नतीजे आने हैं और जीत हार पर जमकर सट्टा खेला जा रहा है। यही वजह है कि कुख्यात किशन बजाज का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है और बिलासपुर में उसका काम उसका बेटा राजेश बजाज देख रहा है जिसने अपनी गतिविधि तेज कर दी है।