सीपत

चालक से पिकअप वाहन और नगदी की लूट…सीपत के सोंठी जंगल मे 3 से 4 आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

उदय सिंह

सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोंठी के जंगल मे बीते 9 सितंबर की शाम 3 से 4 आरोपियों ने पिकअप किराये में लेकर सामान लाने का झांसा देकर पिकअप वाहन और चालक से नगदी की लूट को अंजाम दिया है। मामले में पुलिस प्रार्थी चालक राजन महरा निवासी डबरीपारा, हरदीबाजार कोरबा की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है। जिसमें प्रार्थी चालक राजन महरा ने बताया कि 15 दिन पहले अपने गांव से हरदी बाजार अपने फूफा भोला प्रसाद महरा के घर काम की तलाश में आया था अपने फूफा भोला प्रसाद महरा के पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 18 जेड सी 3368 को चला रहा था 09.09.2024 को हरदी बाजार अंबेडकर चौक में अपने पिकअप वाहन को लेकर खड़ा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति करीबन 4.00 बजे शाम को आया मुंह में काले रंग का मास्क पहना हुआ था सिर में काले रंग की टोपी पहना था मेरे पास आकर गाड़ी को किराए में ले जाने हेतु बात किया सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरा जाना है बोल 1000 किराया दूंगा बोला मेरे द्वारा कम किराया होना बोलने पर वह किलोमीटर के हिसाब से रुपए देने की बात बोलकर गाड़ी में बैठकर हरदी बाजार अंबिका ट्रेडर्स ले गया जहां से एक पानी टंकी सिंटेक्स गाड़ी में लोड किया करीबन शाम 05:00 बजे हरदी बाजार से जेवरा जाने के लिए निकले थे हरदी बाजार से बोईदा गए जहां मनोज हार्डवेयर दुकान से 05 बोरी सीमेंट लिया उसे भी गाड़ी में लोड कराया, मेरे द्वारा रात्रि होने की बात बोलने से थोड़ा दूर और बचा है चलो तुम्हें किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा रुपए दूंगा बोलकर ग्राम सोठी के जंगल तरफ के रास्ते में ले गया बीच-बीच में वाहन को रोककर बहाने बनाकर गाड़ी से उतर कर दूर जाकर वह मोबाईल फोन से किसी से बात करता था जो उससे पूछने पर मुझे लगातार गुमराह कर रहा तथा ग्राम सोठी के पास जंगल रोड पर करीब रात्रि 07:30 बजे पहुंचे तो वह गाड़ी को रुकवाकर टायलेट जाने का बहाना कर जंगल के अंदर तरफ चला गया जो कुछ समय बाद 3-4 और लोगों के साथ गाडी के पास आया तथा मुझे गाड़ी से उतार कर मारने पीटने की धमकी देकर जंगल के अंदर मुझे ले गए जहां सभी मिलकर मेरा मोबाइल फोन जिसके कव्हर में 220 रुपये नगदी रकम रखा हुआ था को लूटकर एक आदमी अपने पास रख लिया तथा मुझे धक्का देकर जंगल में छोड़कर मेरे पिकअप मालवाहक क्रमांक एम पी 18 जेड सी 3368 को लूटकर वे सभी भाग गये। जिसकी कीमत करीब 07 लाख रुपये एवं मोबाईल रियलमी कपनी का जिसकी वर्तमान कीमत करीब 6000/ रूपये है तथा नगदी रकम 220 रूपये है घटना के बाद मैं डरा सहमा रोड पकड़कर करीब 2 किलो मीटर आगे गया जहां एक घर मिला वहां पर मैं घर वाले को अपने साथ हुई घटना को बताया तथा उससे मोबाईल फोन मागकर घटना की जानकारी अपने परिजन फूफा भोला प्रसाद महरा को दिया। मामले में पुलिस ने 3-4 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 309(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
फदहाखार जंगल के बीच पिकअप चालक से मारपीट कर 50 हजार की लूट...सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना मल्हार महोत्सव का होगा भव्य आयोजन...मुख्यमंत्री ने की 20 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा, क्षेत्रवासियों... मल्हार: अतिक्रमण की शिकायत करने पर कब्जाधारियों द्वारा दी जा रही जान से मारने की धमकी...वार्डवासियों... तखतपुर: चोरी कर रहे पिता - पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी... पचपेड़ी: शादी कार्यक्रम में गाली गलौच देने से मना करना दूल्हे के भाई को पड़ा महंगा, आरोपियों ने चाकू... रफ्तार का कहर:- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टकराई बिजली खंबे से...शार्ट सर्किट से 3 दुकानों में लगी आग... ओवरटेक करते ट्रक और अज्ञात वाहन में हुई टक्कर... ट्रक चालक की केबिन में फंस कर हुई मौत बिलासपुर :- कई थाना प्रभारियों का हुआ तबादला....सरकंडा, सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, सीपत, सिरगिट्टी मे... अज्ञात कारणों से युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या..पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, राखड़ ओवर लोड ट्रेलर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत.. केबिन काटकर निकाला गया शव,सीपत थाना क्षेत्र की घ...