
डेस्क

रायपुर- धान खरीदी के मसले पर आयोजित मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक में 15 नवंबर से प्रस्तावित धान खरीदी के तय समय को बदल दिया गया है, अब प्रदेश में धान खरीदी की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी,इस बार 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है, बैठक के बाद चर्चा में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और वन मंत्री मो. अकबर ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से पहले जो वादा किया था, सरकार उस वादे को पूरा करेगी, 2500 रुपये कीमत के साथ ही किसानों से धान खरीदा जाएगा, पीडीएस के लिए 25 लाख मीट्रिक टन चावल लगता है और इसके लिए 38 लाख मीट्रिक टन धान की जरूरत होती है. बाकी शेष जो धान खरीदी का लक्ष्य है उसकी खरीदी को लेकर चर्चा हुई है। केंद्र सरकार से हमने आग्रह किया है कि हम पूरा धान खरीदना चाहते हैं, जिस तरह से पूर्व में 24 लाख मीट्रिक टन उसना चावल जमा करने की अनुमति हमें मिली थी उसी तरह से इस बार भी केंद्र हमें अनुमति प्रदान करे। हमें उम्मीद है केंद्र सरकार से अनुमति मिल जाएगी, हम अपना वादा पूरा करेंगे। खरीदी को लेकर किसी तरह से दिक्कत नहीं आएगी। वहीं इस बार बेमौसम बारिश से धान के पैदावारी में देरी हुई है, लिहाजा खरीदी की शुरुआती समय-सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है,इस बार 1 दिसंबर से धान खरीदी होगी। ताकि खरीदी केंद्रों तक किसान धान लेकर व्यवस्थित रूप से पहुँच सके, खरीदी की तैयारी करने के निर्देश विभाग को दे दिए गए हैं वही खरीदी और संग्रहण केंद्रों में व्यापक तैयारी रखी जाएगी, किसानों को परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए गए हैं।