
उदय सिंह
मुंगेली – रविवार की शाम पथरिया थाना अंतर्गत मुंगेली पथरिया रोड पर ग्राम सिलतरा के पास 2 बाइक सवार आपस मे टकरा गए, जिससे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है वही 4 घायल हो गए है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 6 बजे के लगभग समीर बंजारे पिता कार्तिक बंजारे निवासी ग्राम डाड़गांव अपनी 2 बहनो को लेकर पथरिया की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।
मौके पर सभी गिर पड़े और चीख पुकार मच गई, आस पास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, फिर स्थानीय व्यापारी की गाड़ी में सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया, लेकिन जहाँ जांच के बाद डॉक्टर ने समीर बंजारे को मृत घोषित कर दिया,
वही उसकी बहन निशा बंजारे को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर ईलाज शुरू किया गया और दूसरे बाइक के चालक सनत कुमार लोधी, दीलहरण यादव को सिम्स रिफर कर दिया गया है।