जांजगीर चाँपा

कई चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार…1 चोरी का सामान खरीदने वाला आरोपी भी चढ़ा हत्थे,

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के अकलतरा और बलौदा थाना क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर अपराधियों को पकड़ा गया है, वही इनसे चोरी का माल खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गजानंद आदित्य निवासी बुचीहरदी के घर से दिन में सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम कुल 95000 रू एवं उसी दिन प्रार्थीया महेशवरी जोशी निवासी भिलाई बलौदा के घर से सोने चांदी के जेवर सहित नगदी रकम कुल 48000 रू तथा प्रार्थी दीपक कुमार श्रीवास निवासी बलौदा पल्सर बाइक कीमती 45000 रू की चोरी होने की सूचना मिलने पर थाना बलौदा में अलग अलग अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। लगातार हुए चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में सायबर टीम जांजगीर एवम थाना बलौदा पुलिस द्वारा लगातार चोरी गए संपत्ति और अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनिकी इनपुट की सहयोग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी परदेशी गोड़ निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा द्वारा उक्त चोरी की घटना को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटित किया जाना पता चला, जिसकी तलाश कर हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ करने पर अपने साथी संजू कश्यप, सुनील कश्यप निवासी ग्राम पचरी थाना अकलतरा एवम अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना बलौदा के ग्राम बुचीहरदी, भिलाई, बलौदा शहर एवं थाना अकलतरा के मौर्या होटल के पास एवं देवांगन मोहल्ला से सोने- चांदी के जेवर एवं नगदी रकम, टीवी सहित मोटर सायकल को चोरी करना बताये नगदी रकम को आपस में बाटना व सोने चांदी के जेवर को संजय प्रजापति निवासी ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव जिला मुंगेली के पास बिक्री करना बताये आरोपीयों के निवास में पृथक पृथक दबिश देकर आरोपीयों को पुलिस हिरासत में लेकर चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवर, मोटर सायकल एवं नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल 1,85,000 रुपए को बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड भेजा गया वही घटना में शामिल एक नाबालिग को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है, उपरोक्त कार्यवाही उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे के नेतृत्व में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर. मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, मोहम्मद शहबाज, रोहित कहरा, एवं थाना बलौदा से एएसआई प्रतिभा राठौर, प्रआर मुकेश यादव, गजाधर पाटनवार मप्रआर रामकुमारी मार्को व अकलतरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

( 01) परदेशी गोड उर्फ टाइगर उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती अकलतरा (मुख्य आरोपी)

(02) संजू कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा

(03) सुनील कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी पचरी थाना अकलतरा

(04) संजय प्रजापति उम्र 32 वर्ष ग्राम पदमपुर थाना जरहागांव जिला मुगेली (खरीददार)

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार :- नौकरी के नाम पर ग्रामीण से 2 लाख की ठगी का मामला...फरार आरोपी रायपुर से किया गया गिरफ्तार, सावधान सच्ची घटना:-सोशल साइट पर दोस्ती...फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग कर वसूले 15 ला... बिलासपुर:- चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार... कब्जे से चोरी का माल बरामद, नौकरी और सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी...1 आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी, दिन दहाड़े गुरुनानक चौक के पास दुकान में 2 एक्टिवा सवारों ने की झपटमारी ...पलक झपकते ही पैसे लेकर हु... बिलासपुर:- तोरवा मेन रोड के किनारे नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश...मचा हड़कंप, पुलिस पहुँची मौक... कुल्हाड़ी मारकर छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट....यह रही हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत...आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पचपे... हत्या के 2 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली... कत्ल की गुत्थी सुलझाने पुलिस नही दिखा रही गंभीरता...परि... कैबिनेट बैठक:- नगर निगम महापौर और नगर पालिका अध्यक्षों का चुनाव होगा प्रत्यक्ष.... पर्यटन को मिलेगा ...