
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – एडवांस पैसा लेकर दूसरे को गाड़ी बेचने से खफा होकर ब्रोकर के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर निवासी मितेश गुप्ता गाड़ी खरीदी बिक्री का काम करता है। इस काम में तालापारा निवासी मोहम्मद इरशाद भी साथ रहता था। इसी बीच मितेश गुप्ता अपनी वर्ना गाड़ी को बेचने की इच्छा जाहिर की। जिसपर इरशाद उक्त गाड़ी को 6 लाख में खरीदने का सौदा पक्का कर मितेश गुप्ता को एक लाख 50 हजार रूपए दे दिए। इसके बाद प्रार्थी ने गाड़ी किसी और को बेच दी। जिससे नाराज आरोपी इरशाद 10 जुलाई को प्रार्थी मितेश गुप्ता को फोनकर आनंद होटल शिव टॉकीज के सामने बुलाया। जहा आरोपी इरशाद ने अपने साथी शिव टॉकीज निवासी अमन दास और टिकरापारा निवासी विनोद कश्यप सहित अन्य लोगो के साथ मिलकर प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तारबाहर थाने में दर्ज कराई थी। जहा पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। वही मामले की जांच अब भी जारी है।