
मिनट मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की

सत्याग्रह डेस्क
शुक्रवार को गुजरात के सूरत शहर में कोचिंग सेंटर में आग लगने की वजह से करीब 20 स्टूडेंट काल के गाल में समा गए ।पूरे देश में इस घटना से मातम का माहौल है । गुजरात की इस घटना से सभी पेरेंट्स सहमे हुए हैं जिनके बच्चे ऐसे ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि यहां सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता ।अगर कभी किसी भी कोचिंग सेंटर में इस तरह के हादसे होते हैं तो उससे बचाव के कोई उपाय नहीं है ।इस घटना को लेकर देशभर में शोक सभा आयोजित की जा रही है ।इसी कड़ी में बिलासपुर में भी पुलिस सहायता संगठन परिवार की ओर से सीएमडी चौक स्थित अमर जवान स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष के अलावा महिला उपाध्यक्ष गुला विश्वास ,अरविंद विश्वास, राजेश कुमार साहू ,सरिता खंडेकर, भावना पांडे, रेखा यादव, सूरज यादव, संतोष गायकवाड शामिल थे, जिन्होंने 2 मिनट मौन रखकर और मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की।