
रमेश राजपूत
बिलासपुर – निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें रोजाना लाखों रुपए नगदी सहित सोने चांदी के गहने, कपड़े पकड़े जा रहे है।

मंगलवार को भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई जारी रही जिसमें थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा, काली मंदिर के पास आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था, थाना प्रभारी नवीन देवांगन के नेतृत्व में तिफरा, काली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 07 लाख रुपये नगद मिला है रकम के संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर 07 लाख रुपये को विधिवत जप्त किया गया है,

इसी तरह थाना सरकंडा क्षेत्र के टेली फोन एक्सचेंज रोड,राज किशोर नगर मे आकस्मिक चेकिंग पॉइंट लगाया गया था थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 05 लाख रुपये के चांदी के पायल तथा अन्य जेवरात मिले है जिसके संबंध में मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पेश न करने पर सभी चाँदी के जेवरात जिनकी कुल कीमत करीबन 05 लाख है को विधिवत जप्त किया गया है।

वही सरकण्डा पुलिस ने एक निजी वाहन से 7 लाख रुपए नगद को भी जप्त किया गया है।