
फिलहाल दुर्घटना में घायल महिला का सिम्स में इलाज चल रहा है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है
सत्याग्रह डेस्क
जाको राखे साइयां ,मार सके ना कोई। क्या बात है एक बार फिर सच साबित हुई। रविवार सुबह दगोरी रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ट्रेन से टकराकर लहूलुहान हो गई। महिला के सिर पर गंभीर चोट आई थी और वह ट्रैक के पास बेसुध पड़ी थी ।लोगों को लगा कि इस ट्रेन हादसे में उसकी जान चली गई है। जब रेलवे की टीम महिला की लाश उठाने पहुंची तो देखा कि उसकी सांसे चल रही है। जीवन की उम्मीद के साथ तत्काल रेलवे द्वारा 112 एंबुलेंस सेवा को फोन किया गया, जहां से उसे बिल्हा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महिला की प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सिम्स में भेज दिया गया है ।फिलहाल दुर्घटना में घायल महिला का सिम्स में इलाज चल रहा है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।