
हरिशंकर पांडेय
मल्हार – ग्राम नेवारी के पंकज शुक्ला ने 2021 के सीजीपीएससी परीक्षा में 51 वा रेंक लेकर बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी के पद पर नियुक्ति हुई है। कुछ दिनों पूर्व हुए परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद उनकी नियुक्ति हुई है। शुरू से मेघावी रहे पंकज ने बताया कि 2017 से ही उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। एक वर्ष बिलासपुर में कोचिंग करने के बाद घर मे ही उन्होंने तैयारी की थी और पांचवे बार मे उन्हें यह सफलता मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहा कि मदर्स डे पर अपनी माँ के आशीर्वाद से उन्हें यह सौगात मिली है। पंकज के नियुक्ति पर मल्हार व नेवारी के शुभचिंतकों ने शुभकामना देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है।