
खैर एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ कोनी थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
सत्याग्रह डेस्क
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे कोनी, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय गेट के सामने मौजूद एसबीआई की एटीएम में एक युवक घुसा और थोड़ी देर बाद ईंट और पत्थर से मशीन में तोड़फोड़ करने लगा। उसने मशीन को कई जगह से क्षतिग्रस्त किया और स्क्रीन को भी तोड़ दिया। यह नजारा देख रहे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड ने तुरंत फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। हमराह पेट्रोलिंग पार्टी की टीम ने मौके पर पहुंचकर एटीएम में तोड़फोड़ कर रहे युवक सरोज रजवाड़े को धर दबोचा । पूछताछ में सरोज ने बताया कि वह शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी से बी ई इलेक्ट्रॉनिक की पढ़ाई कर चुका है । 4 महीने तक वह बस्तर में किसी ठेकेदार के साथ काम कर रहा था ।काम छोड़ कर वह फिलहाल अपने दोस्तों के साथ कोनी में रह रहा था। शनिवार को शराब के लिए पैसे कम पड़ने पर वह एटीएम में पैसा निकालने गया और उसका दावा है कि जब एटीएम से पैसे नहीं निकले तो उसने गुस्से में एटीएम में तोड़फोड़ की। लेकिन यह बात हजम नहीं हो रही। आमतौर पर एटीएम से पैसे नहीं निकलते हैं, ऐसे में कोई भी ग्राहक एटीएम मशीन में इस तरह तोड़ फोड़ नहीं करता। माना जा रहा है कि शराब के लिए पैसे नहीं होने पर उसने एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश की थी ।खैर एटीएम मशीन को नुकसान पहुंचाने के लिए उसके खिलाफ कोनी थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।