
उदय सिंह

बिलासपुर- जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम रिस्दा निवासी बिनीता यादव के घर से अज्ञात लोगों ने पिछले दिनों योजनाबद्ध तरीके से 25 बकरे बकरियों को चोरी कर लिया है। रात के समय घर का ताला तोड़कर घर मे घुसे चोरों ने घर के आंगन में रखे 36 जानवरो में से 25 को किसी वाहन में भरकर ले गए, जानवरो की आवाज से उठे परिजनों ने जब बाहर निकलकर देखा तो बाहर गाँव के ही जयश्याम यादव, घनश्याम यादव खड़े थे, जिसे आवाज देने पर वो भाग खड़े हुए

वही घर के पास एक कार क्रमांक सीजी 11 एव्ही 4521 भी खड़ी थी, जिसे देखकर डायल112 पर फोन कर शिकायत की गई, तब तक वह कार भी चली गई। मामले में प्रार्थिया ने शिकायत की है कि उसकी 50 हजार रुपए कीमती बकरे बकरियों की चोरी हुई है,

जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मस्तूरी पुलिस दुवारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है