रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोल डिपो से निकली ट्रेलर के ऊपर रस्सी बाँधने के दौरान हेल्पर बिजली की तारो के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के ग्राम धनपुरी निवासी प्रकाश यादव ट्रेलर क्रमांक सीजी04 पीजे3315 का चालक है। वह गाड़ी में भाटापारा से कोयला लेकर आया था।
इसे वह बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम गतौरी स्थित मंगलम इंटरप्राइजेज में खाली किया। यहां से फिर से उसे कोयला लोड कर बलौदा बाजार जाना था। ड्राइवर रात को गाड़ी डिपो के बाहर तालाब के पास खड़ी कर आगे चला गया। ट्रेलर जहां खड़ी थी उसके ठीक ऊपर से बिजली का 11 केवी का एलटी लाइन गुजरा था। हेल्पर शहडोल जिले का धनपुरी निवासी प्रतीक कुमार झिकराम (17) गाड़ी के उपर चढ़कर रस्सी बांध रहा था।
अंधेरा होने के कारण उसे बिजली का तार दिखाई नहीं दिया और वह इसकी चपेट में आ गया। वह करंट से बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112 और कोनी थाने में सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई।