
बैठक में योजना के प्रभारी अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, सभी जनपद पंचायत विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे
सत्याग्रह डेस्क
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के विगत 3 वर्षों के अपूर्ण आवासों को 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल ने दिया है।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विगत 3 वर्ष के स्वीकृत आवासों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 एवं वर्ष 2017-18 में स्वीकृत 34605 आवासों में से 876 आवास अपूर्ण है। जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसी तरह वर्ष 2018-19 में स्वीकृत 27000 आवासों में से 9773 आवासों को बरसात के पूर्व 30 जून तक पूर्ण करने के लिये निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश विकासखण्ड समन्वयक एवं तकनीकी सहायकों को दिया गया।