
डेस्क

कोरबा –जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी न किसी मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। दुर्घटना उरगा थाना क्षेत्र के तुमान शक्ति रोड में घटित हुई है एक तेज रफ्तार स्वराज माजदा के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है,

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। वही सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी हरिश्चंद्र दलबल सहित मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराने प्रयास में जुट गए है।
