
सत्याग्रह डेस्क
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खम्हरिया जिला बिलासपुर में ट्रेड फिटर, वेल्डर व विद्युतकार ट्रेड में अध्ययनरत व अध्ययन पूर्ण कर चुके प्रशिक्षणार्थियों हेतु एल.एल.टी.कंस्ट्रक्शन तमिलनाडु द्वारा 3 जून को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खम्हरिया ने बताया कि 18 से 25 वर्ष आयु के पात्रताधारी प्रशिक्षणार्थी निर्धारित दिवस को प्रातः 10.30 बजे तक उपस्थित होकर इस प्लेसमेंटे कैम्प में भाग ले सकते हैं।