
डेस्क

तखतपुर में चाकू अड़ा कर दिनदहाड़े लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तखतपुर के पीएचई विभाग के कर्मचारी गिरधौना निवासी 50 वर्षीय केदार कौशिक बैंक के काम से बिलासपुर से तखतपुर की ओर जा रहे थे । जरौंधा दुर्गा मंदिर के पास दोपहर लगभग 1:30 बजे बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करते हुए पहुंचे और उन्हें गाड़ी रोकने के लिए मजबूर करते हुए उनकी गाड़ी से चाबी छीन ली ।

धमकाते हुए युवकों ने पहले उनसे उनका मोबाइल मांगा और फिर उनके पेट पर चाकू गड़ाते हुए उनके पास मौजूद बैग को लूट कर वे नगोई की ओर भाग खड़े हुए । केदार कौशिक के बैग में तीन ऋण पुस्तिका और तीन पासबुक मौजूद थे । लूट के शिकार हुए केदार कौशिक कांग्रेस जिला महामंत्री एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शिवबालक कौशिक के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं । उन्होंने इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। तीनों लुटेरों ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था इसलिए केदारनाथ कौशिक उन्हें ठीक से देख नहीं पाए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश कर रही है ।

लूटेरे जिस दिशा में भागे हैं, पुलिस उस दिशा में लुटेरों को चप्पे-चप्पे में तलाश रही है। माना जा रहा है कि लुटेरे केदारनाथ कौशिक का पीछा कर रहे थे और सुनसान इलाका देखकर उन्होंने ,उन्हें लूट लिया।
