बिलासपुर

अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के साथ 23 वर्षो का अटूट विश्वास….स्थापना दिवस से निरंतर उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा का पर्याय,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – 23 अक्टूबर सन 2001 एक विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड की एक शाखा अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर में अस्तित्व में आई। अध्यक्ष पद्म भूषण डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी के विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा को जन जन तक पहुंचाने के स्वप्न को साकार करने की कड़ी में स्थापित अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने स्थापना के समय से ही चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए हैं। नवीनतम तकनीकी कुशल प्रशिक्षित नर्स एवं सपोर्ट स्टाफ व अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अंचल के मरीजों के इलाज में कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

प्रथम कैथ लेब, मास्टर हेल्थ चेकअप की अवधारणा, ऑटो एनालाइजर व अन्य अत्याधुनिक एमआरआई मशीन सहित स्टेट ऑफ आर्ट डायग्नोस्टिक मशीनों के साथ प्रदेश में प्रथम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने 23 वर्षों के सफर में राज्य व आसपास के राज्यों के मरीजों का विश्वास अर्जित किया है। समय के अंतराल में कैंसर के 360 डिग्री उपचार युक्त अपोलो कैंसर हॉस्पिटल का समावेश भी मरीज के लिए सन 2013 में किया गया।

आज अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर में कैंसर के इलाज हेतु मेडिकल सर्जिकल व रेडिएशन जिसे हम सामान्य भाषा में सिकाई कहते हैं से इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं। विगत 23 अक्टूबर सन 2024 को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने स्थापना के 23 वर्ष पूर्ण किया इस अवसर पर प्रातः गणेश पूजा के बाद केक कटिंग किया गया साथ ही सभागार में संस्था प्रमुख द्वारा चिकित्सकों एवं विभाग अध्यक्षों के साथ संस्थान में सेवा के 10 15 व 20 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री अरनव राहा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कर्मचारियों के परिवारों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने कर्मचारियों को अस्पताल में सेवा के दौरान पारिवारिक समन्वय कर सहयोग किया। उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र की जनता को उनके अपोलो बिलासपुर पर विश्वास हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में भी मरीज के हित हेतु नवीन तकनीकों को आत्मसात करने व गुणवत्ता चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु अपोलो प्रबंधन सदैव प्रतिबद्ध है। सेवा के 23 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें सभी कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कर्मचारियों को स्टार एम्पलाई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।

इसके उपरांत सभी स्टाफ चिकित्सा एवं विभाग विभाग अध्यक्षों एवं उनके परिवार हेतु रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...