क्राइमतखतपुर

हत्या के मामले में संदिग्ध युवकों से पूछताछ के दौरान उनके परिजनों ने तखतपुर थाने पहुंचकर बनाया दबाव, थर्ड डिग्री का लगाया आरोप

आकाश दत्त मिश्रा

हत्या के शक में जांच कर रही पुलिस पर अब निर्दोषों को थाना लाकर बेवजह मारपीट करने का आरोप लग रहा है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत पूरा के आश्रित ग्राम छीरहा में एक युवक की लाश मिली थी। अपने घर से शाम को निकले युवक की पड़ोसी के खेत में लाश मिलने के बाद पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर सुराग की तलाश कर रही है । वहीं संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है ।

इसी सिलसिले में छिरहा के कुछ युवकों को पकड़कर थाने ले जाया गया । कथित तौर पर पुलिस ने इनके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया है । जिसके बाद इन्हीं संदिग्ध युवकों के परिजनों के साथ अन्य ग्रामीण थाने के बाहर पहुंच गए और नाबालिक युवकों के साथ पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया। परिजनों का दावा है कि हत्या के मामले से थाने लाए गए युवकों का कोई लेना देना नहीं है , फिर भी बेवजह एक लड़की के बयान को आधार बनाकर पुलिस यूव्को के साथ मारपीट कर रही है । विरोध दर्ज कराने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तखतपुर थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी से मुलाकात कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई । ग्रामीणों ने सभी संदिग्धों को छोड़ने का भी निवेदन किया है ,लेकिन थाना प्रभारी राकेश चौबे ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि यह हत्या का गंभीर मसला है, इसलिए मामले में लिप्त एक लड़की के कथन के अनुसार संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है और अगर वे बेकसूर साबित हुए तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। बेवजह किसी को भी परेशान करने की पुलिस की कोई मंशा नहीं है। पुलिस का दावा है कि वह हत्या की गुत्थी सुलझाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही आरोपी के गर्दन तक उसके हाथ होंगे ,लेकिन इस बीच ग्रामीणों द्वारा दबाव बनाने से मुमकिन है हत्यारे को मदद मिले। पुलिस ने मामले का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन शुरुआती जांच में जो बात निकल कर आई है, उसके अनुसार बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक की हत्या हुई है।

इस मामले में क्षेत्र के ही कुछ युवक शामिल हो सकते हैं ।जिस युवती से प्रेम प्रसंग का संदेह है उसी ने कुछ संदिग्ध युवकों का नाम बताया है और पुलिस उन्हीं से पूछताछ कर रही है। ऐसे में कानूनी कार्यवाही में ग्रामीणों का दखल अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देने वाला साबित हो सकता है। इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश ग्रामीणों को नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कुछ अपराधी किस्म के युवकों के परिजन अपने साथ ग्रामीणों को बहका कर बेवजह पुलिस पर दबाव बना रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज