मस्तूरी

मस्तूरी के राघव सिंह ठाकुर ने बस्तर में जीता स्वर्ण पदक, नेशनल प्रतियोगिता में भी हुए चयनित…क्षेत्र को कर रहा गौरवान्वित,

उदय सिंह

बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राघव सिंह ठाकुर ने बस्तर में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र, विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया है। राघव, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद के छात्र हैं। उनके पिता सुभाष सिंह ठाकुर एवं दादा धन सिंह ठाकुर हैं।
यह प्रतियोगिता 9 से 12 अक्टूबर तक जगदलपुर (बस्तर) में आयोजित हुई, जिसमें राज्यभर के 1100 खिलाड़ी शामिल हुए थे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच राघव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने क्लस्टर में अकेले स्वर्ण पदक विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राघव सिंह ठाकुर इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर (नेशनल) की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

उनकी निरंतर मेहनत और प्रतिभा के आधार पर इस वर्ष उनका चयन डीएवी नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो दिल्ली में आयोजित होगी। इस आयोजन में देशभर के राज्य स्तरीय खिलाड़ी भाग लेंगे। राघव की इस शानदार उपलब्धि से उनके विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परसदा वेद, मस्तूरी ब्लॉक तथा पूरे क्षेत्र में गौरव और खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और ग्रामीणों ने राघव को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...