
दुर्ग-केवटी रेल खंड पर 30 मई से दो गाडियों का विस्तार केवटी तक किया गया
सत्याग्रह डेस्क
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा अनेक परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे है, इसके अंतर्गत दल्लीराजहरा-रावधाट नई रेल लाईन परियोजना का कार्य भी शामिल है। दल्लीराजहरा-रावधाट नई रेल लाईन परियोजनाओं के अंतर्गत केवटी रेलवे स्टेशन तक गाडियों का परिचालन किया जा रहा है। यह परिचालन 30 मई से किया जा रहा है।इस क्षेत्र के निवासियों को रेल सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा इस खंड पर यातायात शुरू करने का निर्णय लेते हुये वर्तमान में चल रही रायपुर-भानुप्रतापपुर-दुर्ग डेमू गाडी का विस्तार केवटी रेलवे स्टेशन तक किया जा रहा है। यह गाडी केवटी रेलवे स्टेशन तक चलेगी एवं दुर्ग एवं दल्लीराजहरा के बीच चल रही तीन गाडियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। दुर्ग-केवटी रेल खंड पर 30 मई से दो गाडियों का विस्तार केवटी तक किया गया।