भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर– शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की के गुम होने की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई गई थी। जहां उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को 13.01.2025 को रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जिसपर पुलिस ने मामले कि जांच शुरू कि इस दौरान उन्हें पता चला की उक्त घटना को तरौद निवासी सूरज यादव द्वारा अंजाम दिया गया है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबीश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।