
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के सरकंडा क्षेत्र में अज्ञात लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, लूट की घटना सरकंडा स्थित कपिल नगर में हुई है जिसमे में रिटायर्ड दवा कंपनी का कर्मचारी लूट का शिकार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कपिल नगर में रहने वाले 65 वर्षीय शिवकुमार चंद्रा की बेटी का विवाह कुछ समय पहले ही हुआ था, जिसके लिए उन्होंने कर्जा लिया था। कर्ज की रकम वापस करने के लिए वे अपनी जमीन बेच रहे हैं । वही जमीन का सौदा होने के बाद बयाने के तौर पर उन्हें ढाई लाख रुपए मिले थे। मंगलवार को शिवकुमार सरकंडा एसबीआई ब्रांच से ढाई लाख रुपए निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान करीब 2 बजे स्कूटी सवार युवक उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गया। बैग का हैंडल उनके ही हाथ में छूट गया, बाकी हिस्सा लेकर लुटेरा फरार हो गया।
घटना के बाद आकलन लगाया जा रहा है की लुटेरा बैंक से ही उनका पीछा कर रहा होंगा, वही घटना की शिकायत मिलने के बाद सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच, जांच में जुट गई है, और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरे की तलाश में जुट गई। जिन्होंने एसीसीयू की मदद से चंद घंटों में ही ट्रेन से भागते पेंड्रा पुलिस के सहयोग से चलती ट्रेन से आरोपी और उसकी पत्नी को लूट की रकम राशि के साथ हिरासत में ले लिया है। जिसका खुलासा सरकंडा पुलिस जल्द ही करेगी।