
रमेश राजपूत
रायपुर – राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश के नगरीय निकायों और पंचायतों में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें प्रदेश के 14 नगर निगम में से 10, 54 नगर पालिका में से 49, 124 नगर पंचायतों में से 114 निकायों में 11 फरवरी को मतदान होंगे, वही 15 फरवरी को मतगणना की जायेगी, इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों मे होंगे, जिनमे 11672 पंचायतों में 17, 20, 23 फरवरी को मतदान होंगे और क्रमशः 18, 21,24 फरवरी को मतगणना होगी। जिनमें 433 जिला पंचायत सदस्यों और 2973 जनपद सदस्यों के लिए मतदान किये जायेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी को निर्वाचन सूचना का प्रकाशन के साथ नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।