बिलासपुर

वार्ड 54 भक्त माता कर्मा नगर से निशा हितेश देवांगन को मिल रहा जनता का समर्थन….एक बार फिर कांग्रेस को जिताने की अपील,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर में 5000 हजार से अधिक मतदाता वाले इस वार्ड में पिछले 5 सालों में विकास की जो गाथा देखी है उसे अब आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी से सशक्त उम्मीदवार के रूप में पार्टी ने कांग्रेस कि युवा नेत्री निशा हितेश देवांगन को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दे पूर्व में भी वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर में कांग्रेस पार्षद ने जीजान से वार्ड की सेवा है। जिनका कदम से कदम मिलाकर कांग्रेस प्रत्याशी निशा हितेश देवांगन ने वार्ड में महिला सशक्ति करण को लेकर प्रयासरत रही है। मालूम हो कांग्रेस प्रत्याशी निशा हितेश देवांगन चिंगराजपार क्षेत्र में पिछले 6 वर्षो से काग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता के रुप मैदानी स्तर पर काम करती आ रही है। यही नही वार्ड में स्वयं का महिला समुह बनाकर लोगो के दुःख सुख में निस्वार्थ रूप से सहयोग कर जन सेवा के कार्य जुटी है। वह अपने पति हितेश देवांगन जो वर्तमान में जिला किसान प्रभारी महामंत्री के पद पर कार्यरत है। उनके साथ मिलकर वार्ड के विकास को लेकर प्रयासरत रहे है। जिसके बलबूते वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर की जनता का अच्छा प्रतिसाद इस नगर निगम चुनाव में उन्हें मिल रही है। उन्होंने बताया की जनता ने उन्हें जीतने का विश्वास दिया है।

वरिष्ठ नेताओं के उपस्थिति में कार्यालय का हुआ उद्घाटन,, सभी ने जनसंपर्क में शामिल होकर निशा हितेश देवांगन के पक्ष में वोट देने जनता से की अपील…

शनिवार को वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा नगर में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। जिसमे अतिथि के रूप में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक की धर्म पत्नी मीतू प्रमोद नायक पहुंची थी। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता विनोद साहू सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेताओ की गरिमामय उपस्थिति रही जिनके द्वारा वार्ड के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने वार्ड क्रमांक 54 भक्त माता कर्मा में कांग्रेस प्रत्याशी निशा हितेश देवांगन के समर्थन में सघन जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक की धर्म पत्नी मीतू प्रमोद नायक ने बताया कि वार्ड नं 54 भक्त माता कर्मा नगर की जानता कांग्रेस के पक्ष में समर्थन कर रही है। क्योंकि पूर्व में कांग्रेस पार्षद ने आम जानता के हितों के लिए संघर्ष किया है। और अनेकों विकास कार्यों को कराया है। जिसके बलबूते ही आज वार्ड की जनता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन कर रही है। इस दौरान वार्ड नं 54 भक्त माता कर्मा नगर की प्रत्याशी निशा हितेश देवांगन ने बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत एक वर्ष में बीजेपी शासन में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है। जिसको जनता ने बखूबी समझा है। और उसके जवाब में वह इस बार निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जता रही है। उन्होंने बताया की उनकी पहली प्राथमिकता वार्ड में निस्तारी के लिए विलुप्त हो रहे तालाब को मूल स्वरूप में लाना है। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके।

जनता का समर्थन

कांग्रेस कि युवा नेत्री निशा हितेश देवांगन की दावेदारी को लेकर क्षेत्र के कई वार्डवासियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि वे एक योग्य प्रत्याशी है और उनकी नेतृत्व क्षमता क्षेत्र के लिए फायदेमंद हो सकती है। वार्ड नं 54 भक्त माता कर्मा नगर के स्थानीय नागरिको,ने कहा, “हमने कई जनप्रतिनिधियों को देखा है, लेकिन इस बार हमें निशा हितेश देवांगन जी से काफी उम्मीदें हैं। वह हमारी समस्याओं को समझती हैं और उन्हें हल करने का जुनून भी रखती हैं।”

महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा

कांग्रेस कि युवा नेत्री निशा हितेश देवांगन और वार्ड नं 54 की प्रत्याशी ने महिलाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण की बात को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे आगे आकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं और वार्ड के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...