कोटा

मध्यप्रदेश की शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार… पुलिस ने कार से 35 पेटी अवैध शराब किया जब्त,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – अवैध शराब परिवहन कर रहे 05 आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने मध्य प्रदेश की 35 पेटी अंग्रेज़ी शराब जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार ए.सी.सी.यू. की टीम को सूचना मिली की कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर कोटा पुलिस और ए.सी.सी.यू. की सयुक्त टीम ने कोटा बिलासपुर मेन रोड मौहारखार के पास दबिश दी। जहा स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 04 के.जे. 0913 से 18 पेटी और मारूती अर्टीगा वाहन क्रमांक सी.जी. 16 सी.टी. 0649 से 16 पेटी गोवा विस्की बरामद किया है। दोनो गाड़ी से पुलिस ने कुल 2.5 लाख रुपए कीमती 35 पेटी शराब बरामद किया है। चिरमिरी निवासी शिवप्रसाद यादव,सोनू गुप्ता ⁠,दिनेश गुप्ता⁠,दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता सहित ⁠नितिन जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू. बिलासपुर श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय, निरी. राजेश मिश्रा ACCU, थाना प्रभारी कोटा उप निरी. राज सिंह, उप निरी. अजहरउद्दीन ACCU , सउनि ओंकार बंजारे, प्र. आर देवमुन पुहुप, प्र आर सनत पटेल, आर. दीपक उपाध्याय, बोधुराम कुम्हार, विरेन्द्र गंधर्व, अजय सोनी, भोप सिंह साहू की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना की गई है एवं उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मल्हार :- ग्राम चौहा में 46 गौवंशों को कराया गया मुक्त...तस्करी की आशंका, हिन्दू संगठन ने की थी शिका... पचपेड़ी :- खेत में लगाएं गए करंट की चपेट में आए माँ - बेटे...गंभीर रूप से घायल मासूम की हुई मौत, माँ ... सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल 7 मई को, नागरिकों को आपात स्थिति में बचाव के तरीके सिखाने का प्रयास....कलेक्ट... बिलासपुर :- कागज की गड्डी थमाकर 50 हजार रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला, सुशासन तिहार 2025:- जयरामनगर और बरतोरी में लगा समाधान शिविर....ग्रामीणों को मौके पर मिला योजनाओं का ... पुलिस की बड़ी कार्यवाही...130 नग नशीली कफ सिरफ के साथ आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर अचानक इस गांव में उतरा, पीपल पेड़ के नीचे लगी चौपाल.. खाट पर बैठकर ग्रामीण... भीषण सड़क हादसा:- रतनपुर बायपास पर ट्रेलर और माजदा की टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर, फिर डीजे बनी वजह...विवाद के बाद घर में घुसकर हमला, हिंसक झड़प में 9 घायल, मल्हार नगर पंचायत में 8 वर्षों से हाईमास्ट लाइटें बंद... दुर्घटना का बना हुआ है खतरा,