
डेस्क
जांजगीर चाम्पा- शुक्रवार की सुबह भारी वाहन की चपेट में आने से घर के पास ही सड़क पर निकले मां बेटे की मौत हो गई। बिर्रा मुख्य मार्ग में सुबह घटी इस घटना में मां और बेटे को ट्रेलर ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दोनों बिर्रा के ही निवासी है, मां बेटे की मौत की खबर लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और कार्यवाही की मांग करने लगे, जिन्हें मौके पर पहुँची बिर्रा पुलिस ने समझाईश दी और चक्काजाम खत्म कराया, जिसके बाद शव को उठाया गया, वही मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ जुर्म कर मामले की जांच में जुट गई है।